विद्यालय के छात्र व छत्राओं को लगाई गई वैक्सीन

बसरेहर(इटावा) कोरोना की तीसरी लहर की आशंका व बच्चों में ओमिक्रोम के खतरे के मद्देनजर राज्य सरकार के आदेशों की अनुपालना में कस्बे के सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में वैक्सीनेशन अभियान चला जिसमें स्कूल में पढ़ने वाले 15 से 17 वर्ष तक के विद्यार्थियों को वैक्सिन की पहली डोज लगाई गई । हालाँकि सर्दी व संक्रमण के फैलने की आशंका के चलते स्कूल में छात्र – छात्राओं की संख्या कम रहने से वैक्सीनेशन लगवाने के लक्ष्य में थोड़ी कमी देखी गयी । वहीं वैक्सीन लगाने आयी टीम गीतम सिंह ने बताया कि कुल 91 छात्र छात्राओं ने वैक्सीन की पहली डोज लगवाई किसी भी छात्र एवं छात्राओं को कोई दिक्कत नही हुई।इस टीम में सुर्ती, एवं सिद्धश्री एवं प्रधानाचार्य प्रभू दयाल मुख्य ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी विकास सचान उपस्थित रहे।

जिला प्रभारी इटावा-विवेक कुमार रिपोर्ट

Check Also

पीएम आवास : दूसरे के खाते में भेजी गई आवास की रकम

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज) स्थनीय ब्लाक के कपरौली गांव में प्रधानमंत्री आवास आवंटन में …