समाजवादी अखिलेश यूथ फ्रंट के युवाओ को किया गया प्रशिक्षित अनुभवी वक्ताओ ने दिये टिप्स

सरकार व्यापारी बनकर काम कर रही जनता भिखारी बन गई-संतोष दुवे

अशोक राठौर ने मंचस्थ अतिथियो का साल उड़ाकर सम्मान किया

कोंच(जालौन)समाजवादी पार्टी के तत्वावधान में माधौगढ़ विधानसभा क्षेत्र के कोंच नगर स्थित मथुरा प्रसाद डिग्री कालेज में जिला संयोजक विवेक यादव की संयोजकता में अखिलेश यूथ फ्रंट के युवाओं का चुनावी प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया।जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने की मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सचिव समाजवादी पार्टी संतोष दुबे उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन विधान सभा अध्यक्ष माधौगढ़ प्रतिपाल सिंह गुर्जर बट्टू भैया ने किया। प्रशिक्षण शिविर को संबोधित करते हुए जिलाअध्यक्ष नवाब सिंह यादव ने कहा कि बूथ प्रभारियों को जो फाईलें दी गई है उन्हें घर पर जाकर पढ़िए और उसी के अनुसार तैयारी कर लें तो दुनिया की कोई ताकत नहीं है जो तीनो सीटो को जीतने से रोक सके। उन्होंने सभी युवाओं से अनुरोध किया कि चुनाव के दिन पूरी निष्ठा के साथ बूथ पर रहे और वोट डलाने का काम करें। उन्होंने कहा कि हर कार्यकर्ता दस दस घर बांट लें और घरों से वोट निकालकर बूथ पर ले जाये। मुख्य अतिथि सन्तोष दुबे ने कहा कि
सरकार व्यापारी बनकर काम कर रही है और जनता भिखारी बनकर पांच पांच किलो गल्ला लेने के लिए लाईन में खड़ी है उन्होंने कहा कि भाजपा के कुकर्मों‌ का बखान जनता से करें तो उनके कुकर्म ही उन्हें खत्म कर देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा चुनाव से भाग रही है इसलिए हाईकोर्ट को मुहरा बना कर चुनाव को टालना चाहती है उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पक्ष में आ चुकी है। अब भाजपा घबराहट में है। उन्होंने कहा कि समाजवादी उन राम के अनुयाई हैं जो सत्ता को ठोकर मानकर वन चला जाता है। समाजवादियों के आदर्श गांधी, लोहिया, जयप्रकाश नारायण जिन्होंने कभी सत्ता का लालच नहीं किया। उन्होंने कहा कि सत्ता समाजवादियों का लक्ष्य नहीं है बल्कि मानवता की मंजिल प्राप्त करना लक्ष्य है उन्होंने उपस्थित बूथ प्रभारियों सेक्टर प्रभारियों तथा अखिलेश यूथ फ्रंट के युवाओं से अपील की है कि वे पूरी ताकत से लग जाये और विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशियों को जिताकर 2022 में सपा की सरकार बनाने का काम करें तभी लोकतंत्र और संविधान बचेगा और युवाओं का भविष्य सुरक्षित रहेगा सपा के सीनियर नेता अशोक राठौर ने मुख्य अतिथि और जिला अध्यक्ष व मंचस्थ अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर शाल उडाये व इस मौके पर पूर्व मंत्री हरिओम उपाध्यक्ष, पूर्व विधायक शिवराम कुशवाहा विनोद चतुर्वेदी प्रदीप दीक्षित जिला महासचिव जैनुला दीन चौधरी धीरेन्द्र यादव अतर सिंह राठौर, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह निरजंन उर्फ राजू चमरसेना वीरेंद्र सिंह यादव जमालुद्दी महेश चंद्र विश्वकर्मा,आमीन खां, विवेक यादव, सरनाम सिंह अजीत यादव विजय कुशवाहा, संजीव तिवारी मांडवी निरंजन, परमात्मा शरण त्रिपाठी फौजी नाथूराम कुशवाहा नरेश कौरव, हरिश्चंद्र तिवारी,विक्रम सिंह यादव तेजपाल धूता राजकुमार प्रजापति,नदीगांव ब्लाक अध्यक्ष भरत पाल,नगर अध्यक्ष नदीगांव हेमंत यादव, ब्लाक अध्यक्ष कोंच रामानंद कुश वाहा नगर अध्यक्ष ऊमरी राजू आत्मप्रकाश पटेल,उम्मेद सिंह यादव, सतीश परि हार,धीरेन्द्र अग्रवाल नेतराम निरंजन,, राधे लाल राठौर मुन्नी लाल प्रजापति,प्रताप सिंह यादव, कमलेश राठौर, कृष्ण पाल सिंह,माता प्रसाद पाल, किरन चौधरी,ममता कुशवाहा अशोक राठौर, दीपराज गुर्जर,अमर सिंह राजावत पवन जरा, राघवेन्द्र सिंह अमखेड़ा, गुलाब जाटव, महेश शिरोमणि, रामेंद्र ब्यौना,पवन कुश वाहा,मौनू झा,माज उल्ला गौरी भारत सिंह पटेल, दयाशंकर विश्वकर्मा, रामबाबू कठैरिया,पतलेश राजपूत, देबेन्द्र यादव माधव यादव बॉबी वर्मा रामेंद्र यादव इमरान मकरानी कलीम अंसारी ममता कुशबाहा हाजी रहम इलाही पप्पू यादव सिमिरिया सचिन दाऊ नसीम निहारिया सुशील रजक सतीश राठौर कमलेश राठौर सहित सभी सेक्टर और बूथ प्रभारियों सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

जिला प्रभारी जालौन-पवन राठौर की रिपोर्ट

Check Also

बालू माफिया माफिया राज कर रहे सो रही निकम्मी सरकार

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)स्थानीय तहसील अन्तर्गत गोरखपुर शाखा से वसूली मेन नहर में अरदौन …