गृहमंत्री और मुख्यमंत्री ने किया खेल महाकुंभ का शुभारंभ

189 करोड़ की परियोजनाओं का किया लोकार्पण एवं शिलान्यास

बस्ती (ब्यूरो) भारत के गृहमंत्री अमित शाह, केन्द्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान व यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष ने शहीद सत्यावन सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम में सांसद महाकुंभ का शुभारंभ दीप प्रज्वलन कर किया। कड़े सुरक्षा घेरे में दोपहर 3.50 पर एनपीएनपीजी कॉलेज में बने हेलीपैड पर हेलीकाप्टर से पहुंचे तीनों वीवीआईपी सीधे स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचे। सांसद हरीश द्विवेदी ने स्वागत किया।इसके बाद गृहमंत्री ने मशाल को प्रज्वलित किया। इसे लेकर राष्ट्रीय हॉकी खिलाड़ी पूजा भारती ने पूरे स्टेडियम का चक्कर लगाया तो तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा स्टेडियम गूंज उठा।इसके बाद मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री संग हवा में गुब्बारे छोड़ने के बाद फुटबाल को किक लगाकर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। 13 नवंबर से 21 नवंबर तक चलने वाले खेल महाकुंभ में भाग लेने वाले खिलाड़ियों व युवाओं से संवाद करते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि खेल को बढ़ावा देने के लिए केन्द्र सरकार हरसंभव प्रयास कर रही है। योगी सरकार भी बेहतर कार्य कर रही है।इसके बाद वो शिवहर्ष किसान पी0जी0 कालेज में पहुंचकर जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार के आने के बाद प्रदेश में विकास के क्षेत्र में परिवर्तन की लहर चली है। अव प्रदेश गुंडा माफिया से मुक्त होकर विकास के राह पर चल रहा है। उन्होंने 189 करोड़ की 89 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया। अमित शाह और योगी आदित्यानाथ की जोड़ी करीब पांच साल बाद फिर एक साथ बस्ती में नजर आयी। गृहमंत्री अमित शाह अपने सम्बोधन में हजारों युवाओं को जोड़ने और पुन: बस्ती मंडल के तीनों जिलों की सभी सीटों पर कमल खिलाने के लिए कार्यकर्ताओं में जोश भरने और मतदाताओं को सहेजने का कार्य किया। उन्होंने कहा की हरीश द्विवेदी जैसा सांसद खेल महाकुम्भ का आयोजन मै खुद भी नहीं कर सकता | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा की यह खेल महाकुम्भ बस्ती के युवाओं को विकास की नयी उचाइया प्रदान करेंगा। उन्होने कहा कि चाहे सांसद खेल महाकुम्भ हो या खेल के मैदान, प्रत्येक जनपद में स्टेडियम की सरकार द्वारा युवाओं को सुविधा प्रदान की जा रही है। ओलम्पिक एवं पैरा ओलम्पिक में विजयी प्रतिभागियों को सरकार द्वारा नकद पुरस्कार तथा सम्मान पत्र देंकर सम्मानित किया गया है।दोनों नेताओं की युवाओं के बीच लोकप्रियता किसी से छिपी नहीं है। इस अवसर पर एमएलसी स्वतंत्र देव सिंह,जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, विधायक दयाराम चौधरी, अजय सिंह, सीए चन्द्र प्रकाश शुक्ला, संजय प्रताप जायसवाल, रवि सोनकर, नगर पालिका अध्यक्ष रूपम मिश्रा, मण्डलायुक्त गोविद राजू एन0एस0, आईजी राजेश मोदक डी राव, जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, महेश शुक्ल, संजय राय, अनूप खरे, दुर्गेश श्रीवास्तव देव, आशीष शुक्ला उपस्थित रहें।

बस्ती मण्डल प्रभारी
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Check Also

लड़की भगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)सिंदुरिया थाना क्षेत्र के एक ग्राम सभा में निवासी माँ नें …