दो दिवसीय आमी महोत्सव हुआ संपन्न

आमी नदी को राष्ट्रीय धरोहर बनाया जाए-रामनरायन यादव

संतकबीर नगर (ब्यूरो)जिले की मशहूर जीवन दायिनी आमी(अनोमा) नदी के तट से कुछ ही दूर देवपुर-पड़रिया में शनिवार को शुरू हुए दो दिवसीय आमी महोत्सव में नाटय कलाकारों ने बुद्ध बन्दना गीत पर दर्शकों का मन मोह लिए तथा विद्वान वक्ताओ ने आमी(अनोमा) नदी को राष्ट्र धरोहर बनाये जाने के लिए अपने-अपने विचार प्रकट किए कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि रहे सपा नेता रमजान पहलवान समर्थक सरवर सिद्दिकी ने तथागत बुद्ध एवं कबीर के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित किए तथा महोत्सव को संबोधित करते हुए कहा कि यदि उत्तर प्रदेश में सपा की सरकार बनती हैं तो हम लोग इस पवित्र अनोमा नदी को राष्ट्र धरोहर बनाएं जाने के संबंध में सपा मुखिया अखिलेश यादव से इस प्रस्ताव को मंजूरी दिलायेंगे।आमी महोत्सव के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनरायन यादव ने कहा कि यही वो पवित्र अनोमा नदी है जिसमें तथागत गौतम बुद्ध ने अपना राजसी वस्त्र त्यागकर बोधगया चलें गये थे जहां ज्ञान प्राप्त कर सम्पूर्ण विश्व को मानवता का संदेश दिए आज पूरे विश्व में लगभग 48 देशों में बौद्ध धर्म को मानने वाले लोग हैं लेकिन जहां से उन्होंने शुरुआत की जिस नदी में उन्होंने अपने राजसी वस्त्र त्यागे आज उसी आमी नदी की स्थति दयनीय है। एक समय ऐसा भी था कि जब संत कबीर जी को मानने वाले लोग इसी अनोमा नदी के पवित्र जल को प्रसाद के रूप ग्रहण करते थे लेकिन अब इसी नदी का पानी, पीने योग्य नहीं है इसलिए हम और हमारे लोग सरकार से बस यही मांग करते हैं कि आमी महोत्सव की शुरुआत सात वर्ष पूर्व विषैली हो चुकी जीवन दायिनी आमी(अनोमा) नदी को कचरा मुक्त एवं राष्ट्र धरोहर बनाया जाय इस दौरान कार्यक्रम में मुख्य रूप शामिल राजकपूर गौतम, बुद्धिराम गौतम,आकाश यादव,अमन कुमार, आरती गौतम, जयराम गौतम, कमलेश गौतम, मालती यादव, प्रभा यादव, कमलेश यादव प्रधान,जोखन चौधरी,सोनू यादव,रामलौट गौतम, जलालुद्दीन,चन्द्रेश, बाबूलाल आदि लोग उपस्थित रहे।

संतकबीर नगर जिला प्रभारी-राजकपूर गौतम की रिपोर्ट

Check Also

गुडवत्ता विहीन सामग्री से हो रही है इंटरलॉकिंग,जेई व सचिव बने मुखदर्शक

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज)इंटरलॉकिंग कार्य के गुणवत्ता को ताख पर रखे जेई व सचिव …