सांसद खेल महाकुम्भ का एसम्बलिंग ट्रायल एकत्रीकरण सत्र अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडीयम में सम्पन्न

बस्ती(ब्यूरो)सांसद खेल महाकुम्भ का एसम्बलिंग ट्रायल एकत्रीकरण सत्र आज अमर शहीद सत्यवान सिंह स्टेडीयम में सम्पन्न हुआ, 100 मीटर रिले रेस से इस कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी डॉ० सौम्या अग्रवाल एवं पवन कसौधन द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। वही कार्यक्रम का संचालन भावेश पाण्डेय ने किया। एसम्बलिंग ट्रायल के इस आयोजन में सभी प्रतिभागी स्टेडियम में मौजूद रहे। जिसमे शतरंज, वालीबाल, कबड्ड़ी, खो-खो, हैंडबॉल, बास्केटबॉल, हॉकी, फुटबॉल , टेबल टेनिस, ताइक्वाइडो, बैडमिन्टन, दौड़ 100 मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर 800 मीटर, 1500 मीटर 3000 मीटर , गोला फेक, चक्का फेक,लांग जम्प,हाई जम्प के प्रतिभागी शामिल हुए।
प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी डॉ सौम्या अग्रवाल ने कहा कि ऐसे आयोजनों से सकारात्मक परिवर्तन आता है। राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रकार के खेलों में बेहतरीन प्रदर्शन कर सकें तथा प्रदेश और देश का नाम राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन कर सकें। उन्होंने कहा कि बस्ती सांसद हरीश द्विवेदी का प्रयास है कि खेल के क्षेत्र में युवाओ को प्रोत्साहन मिले। शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल को बढ़ावा दिया जा रहा है। सांसद हरीश द्विवेदी की पहल की सराहना करते हुए कहा कि इससे ग्रामीण क्षेत्रों के युवा खिलाड़ी खेलों के प्रति उत्साहित हो रहे हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के कारण लम्बे समय के बाद खेलकूद की गतिविधियां पुन: प्रारंभ हो रही हैं। अभी खेल गतिविधियों से जुड़े अनेक प्रयासों को मूर्त रूप प्रदान करना है। कमेटी द्वारा खिलाड़ियों के लिए बेहतर माहौल उपलब्ध कराया गया है। हमारे लिए यह चुनौती है कि जनपद के ज्यादा से ज्यादा युवा खेल क्षेत्र से जुड़कर आगे बढ़ें, ताकि बस्ती का नाम देश और दुनिया के पटल पर आए। इसके लिए युवाओं को आगे आना होगा। इस आयोजन में ग्रामीण क्षेत्रों को भी प्राथमिकता दी जा रही है। ताकि उन्हें एशियन एवं ओलंपिक जैसे अंतर्राष्ट्रीय खेलों में प्रतिभाग करने का अवसर मिले।

बस्ती मण्डल प्रभारी
पंकज श्रीवास्तव की रिपोर्ट

Check Also

लड़की भगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)सिंदुरिया थाना क्षेत्र के एक ग्राम सभा में निवासी माँ नें …