*टीकाकरण के नाम पर धनउगाही करने वाले व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही की माँग*

चौक,महराजगंज।
विकास खण्ड मिठौरा के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मिठौरा के अधीक्षक डा. बिपिन कुमार शुक्ला तथा हॉस्पिटल के समस्त चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों ने एक सामूहिक लिखित शिकायती पत्र 1 सितम्बर को थानाध्यक्ष चौक बृजेश सिंह को सौंप कर कोविड टीकाकरण कार्य में बाधा उत्पन्न करने वाले तथा टीकाकरण कराने के नाम पर धनउगाही करने वाले एक व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्यवाही किये जाने की माँग किया है
उक्त सामूहिक लिखित शिकायती पत्र में लिखा गया है कि चौक थाना क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम बरगदहीं बसन्तनाथ निवासी अभिषेक पाण्डेय पुत्र गिरिजेश पाण्डेय कोविड का टीका लगाने हेतु आयोजित टीकाकरण कैम्पों में पहुँचकर लोगों को गुमराह करते हैं और रजिस्ट्रेशन व टीका लगवाने के नाम पर लोगों से धनउगाही करते हैं जिससे शासन की मंशा व छवि धूमिल हो रही है ऐसे में सीएचसी मिठौरा के समस्त चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों ने इस मामले की जाँच करके उनके विरुद्ध कड़ी कार्यवाही किये जाने की माँग किया है।
जिसमें सीएचसी मिठौरा के अधीक्षक डा. बिपिन कुमार शुक्ला , डा. श्याम बाबू , डा. शमशुल अफाक सिद्धिकी , डा. एस.के. शर्मा , डा. बी.के. यादव , डा. प्रमोद कुमार यादव , उमेश शाही , बीपीएम नवनीत उपाध्याय , बीसीपीएम अवनीश पटेल , सीमा , यशोदा , विकास प्रताप सिंह , विजय लक्ष्मी , मनोज यादव एलटी , शशि , मीनाक्षी , ऊषा देवी , देवन्ता देवी , मंजू देवी , अविनाश पटेल , राजबहादुर यादव आदि के नाम शामिल हैं ।

चौक संवाददाता
रईस आलम की रिपोर्ट

Check Also

पीएम आवास : दूसरे के खाते में भेजी गई आवास की रकम

🔊 Listen to this निचलौल(महराजगंज) स्थनीय ब्लाक के कपरौली गांव में प्रधानमंत्री आवास आवंटन में …