रामकोला में गलत फीडिंग के चलते दो वर्षो से नहीं मिल रहा है।गरीबो का आवास – ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण

ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र।

कुशीनगर(ब्यूरो) कुशीनगर जनपद के रामकोला ब्लॉक प्रमुख दिग्विजय सिंह उर्फ लक्ष्मण ने बताए कि प्रधानमंत्री आवास की गलत फीडिंग होने से विकास खंड रामकोला में दो वर्षों से प्रधानमंत्री आवास योजना गरीब परिवारो के लोगों वंचित हो रहे हैं इसी मामले को लेकर ब्लॉक प्रमुख दिग्विजय सिंह ने प्रधानमंत्री को लिखा पत्र उन्होंने इस संबंधित विभागों एवं अधिकारियों से आग्रह किया। कि मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर गलत फीडिंग सही कराया जाए।कि गरीबो पात्र परिवार को इसका लाभ तत्काल मिल सके। ब्लाक प्रमुख सिंह ने प्रधानमंत्री को लिखे अपने पत्र में कहा कि रामकोला ब्लाक में गलत फीडिंग होने के वजह से दो वर्षों से पात्र गरीब परिवारो को आवास की सुविधा नहीं मिल रही है।लगभग 28 माह पूर्व गरीब लाचार पात्रों की सूची बनाई जा रही थी तो
फीडिंग करने वाले कर्मचारी व अधिकारियों की गलती से रामकोला ब्लाक में
फीडिंग शून्य दिखा रहे हैं।उन्होंने ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री जिला अधिकारी इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेकर सही फीडिंग करवाने का आग्रह किया है।यह बताते हैं कि जिम्मेदारी लापरवाही से तकलीफ गड़बड़ी के चलते प्रदेश स्तर से प्रधानमंत्री आवास के लिए बने प्लस पर रामकोला ब्लॉक शून्य दिख रहा है रामकोला क्षेत्र के तमाम गांव में आज भी लोग छप्पर के घरों में रहते हैं प्रधानमंत्री आवास योजना के चलते उन्हें भी उम्मीद लगी थी कि हमको भी पक्के छत नीचे सोएंगे लेकिन जिम्मेदार के लापरवाही और तकनीकी गड़बड़ी ने उनके मंसूबों पर वर्षों से पानी फेर रख दिया। इसी समस्या के निदान के लिए रामकोला के नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख दिग्विजय सिंह लक्ष्मण ने प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है।

सवांददाता-धनंजय पाण्डेय की रिपोर्ट

Check Also

लड़की भगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)सिंदुरिया थाना क्षेत्र के एक ग्राम सभा में निवासी माँ नें …