*शान्ति व शौहार्द से मनायें मोहर्र्म व रक्षाबंधन सीओ *

चौक,महराजगंज।
आगामी तेवहार मोहर्रम व रक्षाबंधन को देखते हुये आज स्थानीय थाना चौक पर पीस कमेटी की वैठक सी.ओ .निचलौल डी. के. उपाध्याय के अध्यक्षता में हुयी।जिसमे उन्होने कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करते हुए सरकार द्वारा मोहर्रम जुलूस पर रोक लगा दी गई है। ताजिया बनाने वाले लोग भी शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का पालन करें।तथा शान्ति और सौहार्द से तेवहार मनायें सोशल मीडिया पर भ्रामक खबरें फैलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
आगे उन्होंने कहा कि कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए शासन द्वारा जनहित में पहले कांवड़ यात्रा और अब मोहर्रम जुलूस पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। मीटिंग में ताजिया बनाने वाले लोगों को भी बुलाकर सीओ द्वारा आवश्क दिशा-निर्देश दिए गए। नीचलौल सीओ डी,के उपाध्याय ने लोगों से कोविड-19 के मद्देनजर कही उन्होंने बताया कि कांवड़ यात्रा के साथ इस की इजाजत है। इस मौके चौक थाना प्रभारी वीरजेश सिंह ,उप निरक्षक, भारत भूषण, लोग मौके पर रहे और तजम्मुल हुसैन, कासिम,मुफ़्ती सादिक़, सुदर्शन ,पांडेय ग्राम प्रधान सेखुई रमबदन पटेल , मौलाना उस्मान,कई ग्राम प्रधान सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

चौक संवाददाता
रईश आलम की रिपोर्ट

Check Also

लड़की भगाने के आरोप में मुकदमा दर्ज

🔊 Listen to this सिंदुरिया(महराजगंज)सिंदुरिया थाना क्षेत्र के एक ग्राम सभा में निवासी माँ नें …